होमियोपैथी लगभग 200 वर्ष पूर्व जर्मनी में डॉ फेड्रिक सैमुएल हनिमेनें ने 1० वर्षो की एलोपैथी प्रैक्टिस से परेशान होकर शुरू की !
एलोपैथी दवाई के बाद भी व्यक्ति के बार – बार बीमार होने पर उन्होंने सोचा की एक ऐसी चिकित्सा पद्धति होनी चाहिये जो बिमारी को पूरी तरह से ठीक कर सके इसीलिए उन्होंने होमियोपैथी का अविष्कार किया !
जहर जहर को मारता हैं अर्थात किसी बीमारी को उसके सूक्ष्म कण जो बीमारी से ज्यादा ताकतवर हो शरीर में डालने पर उस बीमारी को खत्म कर सके ! वैक्सीन भी इसी सिद्धांत पर आधारित हैं